उत्तर प्रदेश ( uttar pradesh)की जेल और कारागारों में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को डीजी जेल आनंद कुमार ने निर्देश जारी किए हैं।उन्होंने जेल के अंदर मोबाइल फोन के बाद स्मार्ट वॉच को भी बैन किया है।
बता दे जेल के अंदर से कैदियों ने मोबाइल ( mobile)फोन के जरिए कई वारदातों को अंजाम दिया है. उसी के जरिए अपराधी जेल के अंदर से अपना नेटवर्क ( network)चलाते हैं. लिहाजा इस नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए सरकार ने सख्त फैसला लिया है. यदि कोई अपराधी जेल के भीतर से किसी अपराध को अंजाम देने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल( use of mobile) करता है तो उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
क्यों लिया गया फैसला ( decision)
जेलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट वॉच पर प्रतिबंध लगाया गया है. अधिकारी-कर्मचारी भी जेल के अंदर स्मार्टवॉच का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. मोबाइल से कनेक्ट होने की वजह से स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड प्रतिबंधित किए गए हैं।