टीवी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बीते कई दिनों से शो सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी वजह है, तारक मेहता। दरअसल हाल ही में शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ ने दूसरी बार शादी की है।
वहीं शो को अलविदा कह चुके पुराने तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) मेकर्स और शो को लेकर एक इवेंट में बात की है। उन्होंने बिना नाम लिए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को खरी खोटी सुनाई हैं।
अभिनेता ने आगे कहा कि ‘आप मेरी बात इशारों में समझें।जिस देश के पब्लिशर जो किताब छापते हैं वह हीरे की अंगूठी पहनकर घूमते नजर आते है और लेखक को अपनी ही किताब पब्लिश करने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं। दूसरों की प्रतिभाओं से कमाने वाले व्यापारी लोग अगर खुदको बड़ा समझने लगते हैं। तब किसी को खड़े होकर अपनी आवाज जरूर उठानी चाहिए। बताना चाहिए कि आप दूसरों की प्रतिभाओं से कमाने वाले लोग हैं।’
प्रोड्यूसर एक्टर से बड़ा नहीं हो सकता
एक्टर ने आगे कहा कि ‘शायद में वही हूं जिसने आवाज उठाई है। दूसरों की प्रतिभाओ से कमाने वाले लोग प्रतिभाशाली व्यक्ति से बड़े नहीं हो सकते। दुनिया का कोई पब्लिशर किसी लेखक से बड़ा नहीं हो सकता। दुनिया का कोई प्रोड्यूसर किसी भी अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता। दुनिया का कोई निर्माता किसी निर्देशक या अभिनेता या अभिनेत्री से बड़ा नहीं हो सकता। वो एक व्यापारी हैं। हमें समझना चाहिए कि मैं एक कवि हूं और एक्टर हूं। जब कोई भी मेरी प्रतिभा पर या फिर मेरे अभिनेता या कवि होने पर कोई व्यापार हावी होगा तो ज्वालामुखी जरूर फटेगा, मैं आवाज उठाऊंगा।