बिलासपुर । न्यायधानी में वृद्ध व्यक्ति से लूट की घटना हो गई। वृद्ध ने बेटी की शादी का कर्जा चुकाने के लिए जमीन बेचा था। जिसकी एडवांस के रूप में मिली की रकम को निकालकर वे दोपहर को घर जा रहे थे। उसी दौरान स्कूटी सवार युवक ने थैला लूट लिया और फरार हो गया। थाना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
REad more : CG NEWS : मुख्यमंत्री कन्या विवाह में एक साथ 91 जोड़ो ने लिए सात फेरे, हिन्दू रीति रिवाज से कराई गयी शादी…
जानकारी के अनुसार कपिल नगर( kapil nagar) निवासी शिवकुमार चंद्रा प्राइवेट मेडिकल कंपनी में कार्य करते थे। कुछ दिनों पहले उनकी बेटी की शादी हुई है। शादी का कर्जा चुकाने के के लिए उन्होंने अपना जमीन बेचने का सौदा किया था। जिसकी एडवांस में मिली रकम निकालने के लिए आज दोपहर में सीपत चौक मुख्य मार्ग के पास स्थित स्टेट बैंक( state bank) हुए थे।दोपहर उनका नंबर काउंटर पर आया और वेलकम निकालकर घर जाने के लिए पैदल निकले। जब घर के पास गली में पहुंचे तो स्कूटी सवार युवक उनका पीछा करते हुए आया और उनके थैले पर झपट्टा मार दिया। जिससे थैला जमीन पर गिर पड़ा और लेकर फरार हो गए।
युवक कैमरे में थैला लेकर स्कूटी( scooty) में भागते हुए मिला
जानकारी मिलते ही सरकंडा टीआई फैजुल होदा शाह पुलिसकर्मियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरे की तफ्तीश शुरू की है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जिसमें एक युवक कैमरे में थैला लेकर स्कूटी में भागते हुए मिला। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।