जगदलपुर। CRIME NEWS :जिले की वन विभाग ने अवैध लकड़ियों की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिला था की कुछ लोग नानगुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी के फिराक में है। इसी तारतम्य में जगदलपुर रेंज स्टाफ के रेंजर देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विगत चार दिनों से निगरानी की जा रही थी.
बता दें कि वन कर्मचारियों द्वारा रात्रि कालीन शक्त निगरानी रखा गया था। इसको देखते हुए वन कर्मचारियों को चकमा देने के लिए इस अपराध को दिन दहाड़े अंजाम दिया जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो, किन्तु वन कर्मचारी इन से ज्यादा होशियार थे, दिन में भी कर्मचारियों द्वारा जबरदस्त गश्ती गोपनीय रूप से निगरानी की जा रही थी, वन कर्मचारियों के द्वारा अपराधियों को शक न हो इस लिए खिलाड़ियों की वेश भूषा में रहकर चोरों एवं तश्करों की निगरानी की जा रही थी, आज जाकर अपने अभियान में सफल हुए। इस कार्यवाही में मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, वनमण्डलाधिकारी डी.पी. साहू ने इस अभियान को अनवरत जारी रखने का निर्देश देते हुए सभी रेंज जगदलपुर के स्टॉफ को बधाई दी है।