महासमुंद। Molestation Of Girl Students : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने के आरोप में 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना कोमाखान थाने के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला की है। तीनों शिक्षक छुइडबरी के रहने वाले है।
जानकारी के अनुसार स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिक्षकों की इस करतूतों के बारे में अपने-अपने माता-पिता को इसकी शिकायत की थी। पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि तीनों शिक्षक स्कूल में अश्लील वीडियो दिखाते हैं और बैड टच कर अश्लील बाते भी किया करते है। पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर इस मामले में FIR दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों शिक्षकों के खिलाफ 354, 294, 34 भादवी, 67 आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट धारा 8,10 के तहत अपराध पंजीयन कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (वी ए) के तहत भी मामला दर्ज किया है।
पकड़े गए आरोपी शिक्षकों के नाम-
1.आसकरण साहू,
2.महेंद्र बघेल,
3. प्रमोद चंद्राकर है।