देश में जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) हो रहा है. अलग-अलग शहरों में इस सम्मेलन से जुड़े इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. देश की इज्जत बढ़ाने के लिए तरह-तरह से खर्च किया जा रहा है लेकिन कुछ ‘वीआईपी’ ऐसे हैं जो चोरी से ही नहीं बाज आ रहे हैं. गुरुग्राम( gurugram) में सड़क किनारे रखे गमलों को वीआईपी नंबर वाली कार में आए कुछ लोग चुरा ले गए।
घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की कार रुकती है और गाड़ी से उतरे दो लोग ढेर सारे गमले कार की डिग्गी में रख लेते हैं. इसके बाद वे चुपके से वहां से फरार हो जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये गमले गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन से जुड़े एक कार्यक्रम की साज-सज्जा के लिए लाए गए थे।
#G20 के सौंदर्यीकरण के "चिंदी चोर"
गुरुग्राम में शंकर चौक पर #Kia कार सवार ने दिनदहाड़े पौधों के गमले उड़ाए ।।@gurgaonpolice @DC_Gurugram @cmohry @MunCorpGurugram @OfficialGMDA @TrafficGGM pic.twitter.com/aeJ2Sbejon
— Raj Verma-Journalist🇮🇳 (@RajKVerma4) February 27, 2023
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग( trolling)
गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन और हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस( office) से कार्रवाई की अपील की है। मलिक ने लिखा- यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और G20 सम्मेलन के लिए लाए पौधे चोरी कर रहा है। दिनदहाड़े पौधों की लूट शर्मनाक है।
गुरुग्राम में चल रही G-20 सम्मेलन की तैयारियां
गुरुग्राम में G-20 सम्मेलन की तैयारियां पिछले काफी समय से जोर-शोर से चल रही है। इसमें विदेशों से आने वाले मेहमानों को इम्प्रेस करने के लिए शहर को सजाया जा रहा है। सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर खास किस्म के पौधे भी लगाए जा रहे है।