महासमुंद। Amazing Gadgets : जिले के पिथौरा में अजब-गजब के गैजेट्स का अविष्कार किये जा रहे है. एक ऐसा गैजेट का अविष्कार बनाया है जो सच में अतभुत है। जूते का नाम सुनने के बाद दिमाग में सिर्फ जूते की आकृति और उसकी कला कृति ही दिमाग में आती है। लेकिन क्या कोई ऐसे जूते के बारे में सोच सकता है जप कि जूता पहन कर चलने से आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा। आप कहां है इसका लोकेशन आपके परिवार को मैसेज चला जाएगा। आप कोई मुसीबत में हो तो आपका जूता ही आपके निकटम पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दे देगा। है ना हैरान करने वाली बात। पर ये कोई कल्पना नहीं है। इस काम को महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक की तीन बेटियों यह कारनामा कर दिखाया है।
हम बात कर रहे हैं महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के संस्कार शिक्षण संस्थान, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की तीन छात्रा अलीबा भोई, मेघा सिन्हा और प्रीति चौहान जो कक्षा 11 साइंस की छात्राएं हैं। जिन्होंने युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकार के मार्ग दर्शन में मात्र 6 माह में एक ऐसा जूता बनाया है जो मोबाईल रिचार्ज करता है। कोई लड़की अपने घर से बाहर है और कोई मुसीबत में फंस जाने का भय हो, तो इस जूते से अपने परिवर को अपना लोकेशन और पुलिस को मेसेज भेज कर जानकारी दे सकता है। इस मोबाइल में लगे जूते के जीपीआरएस लगाया गया है। जो खास सेना के जवानों के लिए काम आ सकता है जो बॉर्डर पर, पहाड़ों पर ड्यूटी कर रहे हों और कोई अनहोनी घटना घटित हो गई हो जाए।
बता दें कि आपको जानकर यह हैरानी होगी कि पिथौरा के छात्राओं द्वारा बनाए इस जूते को भी महिला या छात्रा पहनी होगी और उसे कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो उसे इस जूते से हाई वोल्टेज करंट का झटका भी लगेगा।
पिथौरा के इन होनहार छात्राओं द्वारा बनाए गए जूते को बनाने में सिर्फ 15 सौ रुपए की लागत आई है। महासमुंद जिले की इन छात्राओं के कारनामों ने महासमुंद जिले को गौरांवित करते हुए जिले के नाम को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्धि दिलाई है। शासन प्रशासन से अगर इन छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में काम करने का मौका अगर दिया गया, तो आने वाले समय में इन छात्राओं द्वारा ऐसे अनेकों कमाल के गैजेट्स का अविष्कार करेंगें।