बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में ग्रामीणों ने बाघ विचरण करते देखा। इसकी जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। बाघ की दहाड़ से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा। कुछ ग्रामीण नजदीक से बाघ को देखने पहुंचने लगे तो किसी तरह उन्हें समझाइश देकर रोका गया। वन विभाग व पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा है।
वहीं अंबिकापुर-बनारस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी सुरक्षित तरीके से निकाला जा रहा है। राहगीरों को समझाइश भी दी जा रही है। सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र में बाघ पहुंचने की खबर के बाद अब बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में बाघ को विचरण करते ग्रामीणों ने देखा। बताया गया कि वाड्रफनगर के ग्राम मोरन व खरहरा नाला के बीच कैलाशपुर जंगल में बाघ ने एक जंगली सूअर का शिकार भी किया है।
सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने बाघ देखा था। इसके बाद पूरे क्षेत्र में यह खबर फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व इसी बाघ ने ग्राम पेंडारी इकनारा पारा में एक बैल का शिकार किया था। बलरामपुर, सूरजपुर जिले में हाथी, तेंदूआ व भालू के आतंक के बाद अब बाघ देखे जाने से पूरे क्षेत्र में लोगों में भय का वातावरण बन गया है।