रायपुर। राजधानी पुलिस ने फर्जी डिग्री( fake degree) वाले 9 फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी डिग्री के साथ मेडिकल दुकान ( medical shop) लिए पंजीयन कार्यालय में आवेदन किये थे। जांच के दौरान आरोपियों के दवारा किये गए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। गिरफ्तार 9 आरोपियों में पांच आरोपी BAMS डॉक्टर( doctor) है।
REad more : CRIME NEWS : इंसान बना हैवान ! कलयुगी बाप अपनी ही नाबालिक बेटी से 5 सालों तक बुझाता रहा हवस, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के डॉक्टर श्रीकांत ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पंजीयन के लिए आये आवेदनों में कई प्रामाण पत्र फर्जी पाए गए है। इस शिकायत के बाद एसएसपी ने शहर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये
जांच के दौरान सनराईस युनिवर्सिटी बैगाड राजपुर राजस्थान से रमाकांत निषाद, शीतल कुमार महार, संजय कुशवाहा, सूरज कुमार अग्रवाल, ओ. पी. जे. एस युनिवर्सिटी चुरू राजस्थान से चन्द्रेश कुमार साहू, डामेश्वर कुमार साहू, श्रीधर युनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान से रविन्द्र कुमार साहू, स्वामी विवेकानंद युनिवर्सिटी सागर म.प्र. से खेम लाल धीवर के फार्मेसी डिप्लोमा छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये।
उ.प्र. के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी( fake)
उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल लखनउ से रविन्द्र कुमार द्वारा फर्जी काउंसिल मे पंजीयन की प्रमाण पत्र के साथ एनओसी प्रमाण पत्र हेतु प्रस्तुत करना पाया गया। इसके साथ ही राजस्थान फार्मेसी काउंसिल जयपुर, सत्य साई युनिवर्सिटी सिहोर मध्य प्रदेश, मोनाद युनिवर्सिटी हापुर उप्र, जे.एस.युनिवर्सिटी शिकोटाबाद फिरोजाबाद उ.प्र. के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराया गया।
पुलिस की टीम( team) ने कार्रवाई करते हुए 9 फर्जी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार
इस प्रकार आरोपियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष छल व बेईमानी पूर्वक अपने फायदे के लिए षडयंत्र पूर्वक आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना पाया गया। सायबर सेल और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 फर्जी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया