दुर्ग। खाली पड़े प्लाट( plot) में अक्सर कचरे का ढेर जमा होने लगता है और इसकी वजह से साफसफाई की व्यवस्था बिगड़ती है। यहां साफसफाई कराने की जिम्मेदारी प्लाट मालिक की होगी। यदि गंदगी पाई जाती है तो प्लाट मालिक( plot owner) पर जुर्माना लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने एसडीएम से यह सुनिश्चित करने कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण इलाकों में और शहरी इलाकों में होना है। ग्रामीण इलाकों में 26 गांवों को माडल गांवों के रूप में चिन्हांकित किया गया है।
स्वच्छ भारत अभियान की टीम सुनिश्चित करें
गांवों( villages) में भी स्वच्छता हो सके, यह स्वच्छ भारत अभियान की टीम सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्रों में उन्होंने हर दिन एक अनूठा अभियान लेकर साफसफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मच्छरों की रोकथाम के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उसमें तालाबों और नालों की सफाई भी की जानी है। तालाबों की सफाई के दौरान यह ध्यान रखें कि तालाब के भीतर झाड़ियों की सफाई भी करें क्योंकि अक्सर यहां पर मच्छरों के स्रोत होते हैं। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास, डीएफओ शशि कुमार, एसडीएम लक्ष्मण तिवारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।