रायपुर : First Convocation of Amity University : छत्तीसगढ़ के राजधानी स्थित एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) का पहला दीक्षांत समारोह माठ स्थित एमिटी परिसर में आयोजित किया गया।इस अवसर पर सत्र 2016 से लेकर 2022 बैच सर्वोच्च अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए 73 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 37 को बलजीत शास्त्री अवॉर्ड, 15 विद्यार्थियों को अशोक चौहान स्कॉलरशिप और 05 विद्यार्थियों को ऑलराउंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में सारडा कंपनी के सीएमडी कमल किशोर सारडा, सेवानिवृत्त आईएएस डॉ सुशील त्रिवेदी और एम्स रायपुर के निदेशक नितीन एम नागरकर को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। लॉर्सन एंड टूब्रो के हेमंत कुमार को मानद प्रोफेसरशिप से सम्मानित किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG News : फिर नक्सली वारदात, पहले मजदूरों को बेदम पीटा, दूरसंचार कार्य में लगे वाहन में लगाई आग
First Convocation of Amity University : एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ असीम के. चौहान ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा- केवल 5 साल की अवधि में एमिटी यूनिवर्सिटी तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, हमारी संस्था और भी बड़ी उपलब्धियां पाने की राह पर है। एमिटी के 18 अंतरराष्ट्रीय परिसर को विश्व स्तर पर स्थान प्राप्त है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. डब्लू. सेल्वामूर्ति ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शोधार्थियों द्वारा अनुसंधान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है। जब मैं पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के साथ डीआरडीओ में कार्यरत् थे तब वे कहते थे- सपने देखो, योजना बनाएं फिर उस पर कार्य कर आगे बढें। यह नीति प्रत्येक विद्यार्थी और प्रशिक्षु के लिए अनिवार्य है। विद्यार्थियों को भी राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए।
कुलपति प्रोफेसर डॉ पीयुष कांत पांडेय ने विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि एमिटी विश्वविद्यालय को 3 हैकेथॉन पुरस्कार प्राप्त हुए, आईआईटी दिल्ली के नोडल केंद्र के रुप में एमिटी विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है। हम जल जीवन मिशन के तकनीकी सहयोगी संस्था के रुप में कार्यरत् हैं। विश्वविद्यालय ने 5 ग्रामों को विकसित करने के लिए गोद लिया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, कुलसचिव डॉ सुरेश ध्यानी और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मंच पर उपस्थित रहे। प्राध्यापक, अभिभावक और विद्यार्थियों ने समारोह के अलंकरण सत्र में सम्मिलित होने के उपरांत विभागों में डिग्री वितरण हेतु निर्धारित सत्रों में उपस्थित रहे।