आपके परिवार में कोई बैंक कर्मी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो सकती है. इसके अनुसार बैंक एम्पलाई के लिए जल्द फाइव डे वीक (five day week) की सुविधा लागू हो सकती है।
आपको बता दें अभी बैंकों में रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार अवकाश रहता है. लेकिन अब आने वाले समय में बैंक प्रत्येक शनिवार और रविवार( sunday close) बंद रहेंगे. इसको लेकर नई व्यवस्था जल्द शुरू हो सकती है. इस बारे में एसोसिएशन की तरफ से सहमति दे दी गई है।
5.30 बजे तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने की जरूरत होगी
रिपोर्ट के अनुवसार कर्मचारियों( enployees ला को सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने की जरूरत होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि आईबीए की तरफ से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि ज्यादातर ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग( internet banking) सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं।