कांकेर।जल जीवन मिशन कांकेर अंतर्गत समस्त तकनीकी अवयवों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम (के आर सी लेवल 3) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कांकेर व प्रमुख संसाधन केंद्र जल सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में होटल लेक व्यू कांकेर में एस आर नेताम कार्यपालन अभियंता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में फूल माला अर्पित कर की गई। सर्वप्रथम अजहर कुरैशी जिला समन्वयक जल सेवा फाउंडेशन द्वारा जल जीवन मिशन की संपूर्ण जानकारी वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की। तत्पश्चात सहायक अभियंता राजेश हिरकने एवं नवीन कुमार साहू जिला नोडल अधिकारी द्वारा बारीकी से तकनीकी जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई जैसे संबर्सिबल पंप, पंप हाउस, क्लोरिनेशन, ओवर हैंड टैंक, बाउंड्रीवॉल, एफ एच टी सी, सूचना बोर्ड, वॉल्व चैंबर आदि। इसके बाद भूपेंद्र सिन्हा जिला केमिस्ट द्वारा सल्फेट Ash कंटेंट टेस्ट की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वाई के गुरु एवं व्ही के संघोरिया सहायक अभियंता द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई। अंत में गिरेंद्र साहू उप अभियंता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
ये रहे उपस्थित ( join)
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त उप अभियंता, समस्त जिला समन्वयक, समस्त लैब स्टाफ, टीपीआई के सदस्य, आईएसए के सदस्य, जल सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित हुए।