रायगढ़। CRIME NEWS : जिले में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले के ऊपर आज पुसौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में द्वारा मुखबीर की सूचना पर चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गत दिनों क्राईम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाये जाने के उद्देश्य से पूर्व में चोरी के आरोपियों को निगाह में रखकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें-CG BREAKING : अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल….
उसी क्रम में पुसौर पुलिस संदिग्धों पर नजर रखने के लिए मुखबिर तैनात कर रखा गया है। आज सुबह थाना प्रभारी पुसौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कर्राजोर के जयकिशन बेलाल के पास चोरी की बाइक हैं। जिसके बाद पुसौर पुलिस ने छापेमारी कर जयकिशन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। चोरी में उसके सहयोगी रहे आरोपी विनोद साव निवासी कोड़ातराई जूटमिल को पकड़ा गया। आरोपी जयकिशन बेलाल को पूर्व में भी बाइक चोरी में चालान किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 04 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और 01 टीवीएस कंपनी का स्टार मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब ₹1,15000 का बरामद कर जब्त किया गया है। पुसौर ने 41(1+4)CrPC/ 379 IPC के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।