IND vs AUS Test Day 2 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पूरी तरह से कंगारू टीम ने पकड़ बना कर रखी थी। जहां पहले नाथन लायन और मैथ्यू कुहनमैन की शानदार स्पिन गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाज फंस गए और पूरी टीम 109 रनों पर आलआउट हो गई।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS 3rd Test Live: भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। भारत दूसरी पारी में 163 रनों पर आल आउट हो गई है। इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 76 रन बनाने होंगे।
IND vs AUS Test Day 2 : टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। पुजारा ने 59 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लायन ने 8 विकेट चटकाएं।
सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए ये मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।