iPhone 13 Flipkart Deals : होली के त्यौहार आने ही वाली है. इसके जश्न में Flipkart  बिग बचत धमाल सेल 2023 शुरू कर रहा है.  Apple iPhone खरीदने वालो के लिए यह बेहतर मौका साबित हो सकता है. इस सेल में से आईफोन खरीदकर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. सेल में नए लॉन्च हुए iPhone 14 और iPhone 13 के साथ Apple iPhone मॉडल पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है. सेल के शुरू होने से पहले ही ये दोनों मॉडल डिस्काउंटेड कीमत पर मिल रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें : iPhone 13 की कीमत में भारी गिरावट: अब तक की सबसे कम कीमत में यहां से खरीदें

iPhone 13 Flipkart Deals: Loot! The biggest discount ever on iPhone 13, take advantage of thousands of rupees like this

ये सेल 3 मार्च से 5 मार्च तक चलने वाली है. इसमें यूजर्स को डील्स का शानदार फायदा उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा.सेल के दौरान, फ्लिपकार्ट हजार से ज्यादा ब्रांडों के 100,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है.

iPhone 13:Flipkart Deals

  • मौजूदा समय में iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर 61,999 रुपये मे मिल रहा है लेकिन इस पर 7,901 रुपये का एडीशनल डिस्काउंट मिल रहा है.
  • इसके अलावा यूजर्स होली सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ऐक्स्ट्रा 2,000 रुपये की छूट का फायदा ले सकते हैं.
  • इन डिस्काउंट के साथ iPhone 13 को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा यूजर्स नए iPhone 13 के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 23,000 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं.
  • फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल 2023 यूजर्स के लिए भारी डिस्काउंट पर प्रोडक्ट खरीदने का एक शानदार अवसर है.

होली का त्यौहार अब ज्यादा दिन दूर नहीं है ऐसे में ये सेल इस त्यौहार को लेटेस्ट और एक्साइटिंग प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने का बेहतरीन मौका हैं. इसके अलावा अगर डिस्काउंट Apple iPhones पर मिल रहा हो तो ये कुछ ग्राहकों के लिए एक अवसर के रूप में होता है.