पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ( PM modi) ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पूर्वोत्तर के इस राज्य की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि उनका वोट विकास और स्थिरता के लिए है।

Read more : Vidhansabha Election Result 2023 LIVE: जश्न का दौर शुरू, त्रिपुरा-नागालैंड में लहराया भगवा, मेघालय में संगमा को बढ़त, पीएम मोदी 7 बजे पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. नगालैंड( nagaland) में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-बीजेपी गठबंधन ने 33 सीटें जीतकर 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया. एनडीपीपी ने 21 सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है।

एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने 20 सीट पर प्रत्याशी उतारे

एनडीपीपी और बीजेपी ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने 20 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे. मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों के रूझान त्रिशंकु विधानसभा का संकेत दे रहे हैं. यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.