नागालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि नागालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत( win) कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.।
मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और जनरल सेक्रेटरी संतोष से भी बात करने वाला हूं कि रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता में भागीदारी मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा- बीजेपी ( BJP)की विशाल जीत हुई है
त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा है कि भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है।
मेघालय रिजल्ट:CM संगमा के घर पर जश्न मनाया जा रहा
शिलॉन्ग में मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) चीफ कॉनराड संगमा के आवास पर जश्न मनाया जा रहा है. 59 सीटों में से पार्टी 8 पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 17 पर आगे चल रही है. एनपीपी सबसे बड़ा दल बनकर उभर रहा है।
त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी
पूर्वोंत्तर भारत के 3 राज्यों त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं. त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. वहीं नगालैंड में बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी आसान बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इसके अलावा मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी 27 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि 60 सदस्यीय विधानसभा में वह बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों से थोड़ा पीछे रह गई है।