बिलासपुर। CG Accident News : जिले से दर्दनाक सड़क हो गया है। जहां अँधेरे में खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रही बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की शादी तीन दिन पहले ही हुई थी और आज वो हादसे का शिकार हो गया। हादसे से के बाद परिजनों में मातम ही मातम है। घटना बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें-Ayyash Aashiq’s Girlfriend Showed Love : चार महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर दे रहा था धोखा, युवती ने दूसरी प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ा, युवती ने प्रेमी को कराया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक उरगा के ग्राम दमखांचा निवासी राजू गोंड की शादी तीन दिन पहले सीपत स्थित खाड़ा निवासी संगीता सिदार से हुई थी। वह वापस अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। बीती शाम अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम खमरिया बाइक से गया था। जहां से रात करीब नौ बजे के लगभग वह वापस खाड़ा लौट रहा था।

यह भी पढ़ें-Ayyash Aashiq’s Girlfriend Showed Love : चार महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर दे रहा था धोखा, युवती ने दूसरी प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ा, युवती ने प्रेमी को कराया गिरफ्तार

इसी दौरान वह लुतरा के राउत राय मैदान के पास सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रेलर को देख नहीं पाया और पीछे जा टकराया। जिससे बाइक चालक राजू गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस पुरे मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।