
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर पखांजूर से गायब हुए व्यवसायी व पत्नी और 2 बच्चों का अब तक के कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। फोरेंसिक की टीम को भी जलती हुई कार से कोई अवशेष नहीं मिल पाया है।
REad more : CG NEWS : जनदर्शन में शिकायत के बाद कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, शराबी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

आशंका जताई जा रही है कि कार सवार लोगों का या तो अपहरण हुआ है? या फिर कार सवार लूट का शिकार हुए है। व्यवसायी समीर सिकदार का पोल्ट्री फार्म है और धमतरी से करीब 7 लाख रुपये लेकर अपने परिवार के साथ घर पखांजूर के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी कार 1 मार्च की रात करीब 11 बजे पूरी गांव के पास जलती हुई हालत में मिली। घटना की जानकारी के बाद चारामा पुलिस( police) मौके पर पहुंची थी। मामले में तीन दिन बीत चुके हैं पर अब तक के कार सवार समीर सिकदार, पत्नी जया सिकदार और बच्चों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

क्या है पूरा मामला( full case)
पखांजुर निवासी समीर सिकदार अपनी पत्नी जया सिकदार और बेटा-बेटी के साथ किसी काम से धमतरी आये थे। काम निपटाने के बाद वापस अपने घर पखांजुर के लिए निकले थे। इस दौरान बुधवार 1 मार्च की रात 11 बजे चारामा -कोरर रोड पूरी गांव के पास उनकी कार को जलते हुए राहगीरों ने देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी चारामा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि ये कार पखांजुर के पोल्ट्री व्यवसायी समीर सिकदार की है। समीर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ धमतरी से लौट रहे थे।
पति पत्नी का मोबाइल भी बंद
इधर कांकेर पुलिस भी फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके का मुआयना करने पर पाया गया कि कार के अंदर से किसी के भी बॉडी का अवशेष नहीं मिला। पुलिस समझ नहीं पा रही है कि आखिर सभी लोग गए तो कहां गए। पति पत्नी का मोबाइल( mobile) भी बंद बता रहा है।
पुलिस की निष्क्रियता को लेकर कांकेर( kanker) के लोगों ने आने वाले दिनों में बंद का ऐलान
घटना की जानकारी के बाद चारामा पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले में तीन दिन बीत चुके हैं पर अब तक के कार सवार समीर सिकदार, पत्नी जया सिकदार और दो बच्चों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों में भी अब आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर कांकेर के लोगों ने आने वाले दिनों में बंद का ऐलान किया है। वहीं पुलिस भी अलग अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।
