रायपुर। JCO-OR New Recruitment Procedure : कर्नल नरेंद्र प्रसाद सेमल्टी ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की भारतीय सेना ने जे.सी.ओ.-ओ. आर. की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, पहले चरण में वे सभी उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया है केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, जिनका नाम लिस्ट में शामिल है। दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों के भर्ती कार्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा या सी.ई.ई में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को को मौका मिलेगा. उनके संबंधित ए.आर. ओ. द्वारा एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें रैली भर्ती के दूसरे चरण की तारीख और उसके स्थान की पूर्ण जानकारी दी जाएगी। अंत में तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों को रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

भारतीय सेना में जेसीओ/आरओ की नई भर्ती प्रक्रिया की जानकारी सेना भर्ती निदेशक ने एक प्रेस वार्ता लेकर दिया.  उन्होंने ने बताया की  सभी उम्मीदवार शारीरिक मापदंड परीक्षा में शामिल होंगे। शारीरिक मापदंड परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक भारतीय सेना की वेबसाइट पर खुला रहेगा। रजिस्ट्रेशन का तरीका पहले जैसा ही होगा। उम्मीदवार अपने आधार कार्ड और दसवीं के सर्टिफिकेट से रजिस्टर हो सकता है। पारदर्शिता के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट को Digilocker से लिंक किया गया है। ऑनलाइन सी.ई.ई. पूरे भारतवर्ष में 176  स्थानों पर आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर में ऑनलाइन सी.ई.ई. आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार के पास पांच परीक्षा स्थानों के चयन करने का विकल्प होगा और उनको उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान दिया जाएगा।