रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के डी डी नगर इलाके से लगे सेन्चुरी सीमेंट कॉलोनी सी-11 निवासी रिटायर्ड प्रो. वेमुरी पार्थ सारथी राव (79 साल) का शुक्रवार की शाम रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल में निधन मे हो गया। शनिवार सुबह 10.30 बजे उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा महादेव घाट मुक्ति धाम के लिए निकलेगी। वे सांईश्री शास्त्री के पिता और विजय भारत शास्त्री के ससुर थे।

BREAKING NEWS : चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के फाउंडर डॉ. एम पी चंद्राकर का निधन,रामकृष्ण केयर अस्पताल में ली अंतिम सांस