भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआइ) में कोचिंग कैडर में विभिन्न ग्रेड में संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

REad more : CG JOB NEWS : यहाँ निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष / 50 वर्ष / 60 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) होना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन( qualification) 

 

भारतीय खेल प्राधिकारण में कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित खेल में द्रोणाचार्य पुरस्कृत या ओलंपिक या सम्बन्धित खेलों में भाग लिया होना चाहिए।

या सम्बन्धित खेल में कोचिंग का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए।

सम्बन्धित खेल में 1 या 2 या 3 या 5 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) का अनुभव होना जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन( how to apply) 

 

ऑफि​​​​​​​शियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं।

नौकरी सेक्शन में जाएं। सम्बन्धित भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन लिंक और ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

नये पेज पर न्यू यूजर पंजीकरण करें।

रजिस्टर्ड लॉग-इन/ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।