
दुर्ग : VIRAL VIDEO : सोशल मीडिया पर हाल ही में सांप का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर लोगों को होश उड़ गए है। जिले के धम़धा-दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे मुख्य सड़क पर नाग सांप विचलन करते हुए एक बाइक के सीट पर बैठ गया। जिस पर आने-जाने वाले लोगों की नजर पड़ी और देखते ही देखते यह कौतूहल बन गया। वहीं राहगीरों की हुजुम का दर्शन के लिए भीड़ लग गई। यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : Video : आसमान से गिरे आग के गोले! 42 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग,धुंआ ऐसा मानो ज्वालामुखी फटा हो
VIRAL VIDEO : देखें वायरल वीडियो :
