धमतरी। CG NEWS : जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। न्यायायिक परिसर कॉलोनी रूद्री में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सुसाइड नोट भी बरामद
पुलिस ने बताया कि कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मम्पी, पापा, भाई मुझे माफ कर देना। मैं पढ़ाई में जीरो हूँ। पुलिस ने यह सुसाइट नोट जब्त कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। उधर, बेटी के आत्महत्या करने से उसके माता-पिता, पूरा परिवार सदमे में है।
उधर, एक अन्य घटना में मगरलोड थाना के ग्राम सरगी में रूपराम कंवर (35) पिता ढेलूराम कंवर ने आंवला पेड़ में चुनरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक गुरूवार की रात 1.30 बजे से गायब था। सुबह ग्रामीणों ने फांसी पर लटका देखा तुरंत इसकी सूचना थाने को दी। पंचनामा के बाद लाश को पीएम के लिए चीरघर भेज दिया