रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। स्पीकर चरणदास महंत ने प्रथम वक्ता के रूप मे मोहन मरकाम का नाम पुकारा परंतु वे सदन में नहीं थे, इसके बाद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को बोलने के लिए आमंत्रित किया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने गोधन योजना , आत्मानंद स्कूल, झीरम घाटी जांच , बिजली बिल हाफ, जल जीवन मिशन समेत अन्य सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का मामला जोर शोर से उठाया । वही भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने भी चर्चा के दौरान राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से शैलेश पांडे ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बचाव का प्रयास।
शिवरतन शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि – झीरम घाटी मामले में सबूत होने के बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं किया गया, क्योंकि आप के मंत्री मंडल का सदस्य उसमे शामिल है। भाजपा नेताओं की हत्या की एन आई ए से जांच कराना चाहते हो, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की हत्या के मामले में एनआईए के सामने सबूत देने में डरते हो, सबूत जेब मे लेकर चलने वाले आज चुप क्यों हैं।
कवर्धा में आज हो क्या रहा है पहले क्या हुआ था, झंडा फेंका गया अपमानित किया गया और कार्रवाही किस पर की गई, आरोपियों के बजाए पीड़ितों पर। अब भी कल भी झंडा फेंका गया, एसपी के हाथ टूट गया, प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या है। बस्तर आज जल रहा है और उसका पूरा परिणाम प्रदेश को भोगना पड़ेगा, बस्तर में जो हो रहा है वो पूरे प्रदेश को चपेट में लेगा।धर्मांतरण की वजह से जो स्थिति बनी है उसे धार्मिक और सामाजिक सद्भाव बिगड़ रहा है। सरकार को कोई लेना देना नहीं है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे शंकराचार्य के शिष्य हैं पर यहां भीष्म पितामह बन कर आंख मूंदे बैठे है।