ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Holika Dahan 2023 : हर साल फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है, इसके बाद ही अगले दिन प्रतिपदा तिथि को रंगों की होली खेली जाती है. होलिका दहन के लिए प्रदोष काल का समय अच्‍छा माना जाता है. 2023 में होलिका दहन कब है 6 मार्च को या 7 मार्च को? इस बात को लेकर कंफ्यूजन है. इस संशय का कारण है दो दिन पूर्णिमा तिथि का पड़ना. 6 और 7 मार्च दोनों ही दिन पूर्णिमा तिथि पड़ने के कारण लोग इस बात को लेकर संशय में हैं कि होलिका दहन की सही डेट क्या है और होली 2023 कब है? यहां ज्योतिषाचार्य से जानें होलिका दहन 6 मार्च या 7 मार्च कब है? साथ ही होली 2023 में कब मनाना उचित है।