रायपुर।मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल( CM baghel) से आज यहाँ विधानसभा स्थित उनके कार्यकाल कक्ष में विधायक  देवती कर्मा के नेतृत्व में दंतेश्वरी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को दंतेवाड़ा( dantewada) में आयोजित फागुन मंड़ई के लिए आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री ने कमेटी के सदस्यों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर दंतेश्वरी मंदिर के सहायक पुजारी  परमेश्वर नाथ जिया, सदस्य  हरि डेगल, चालकी  भरत कश्यप और गजलु पोड़ियाम भी उपस्थित थे ।

Read more : RAIPUR NEWS : सौंदर्यीकरण के नाम पर पाटा जा रहा करबला तालाब, भाजपा पार्षद दल और नेता प्रतिपक्ष ने किया निरक्षण 

डेगल ने बताया कि बसन्त पंचमी से शुरु होने वाले इस फाल्गुन मंड़ई में शामिल होने ओडिसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगभग 800 देवी-देवताओं का आगमन होता है । फागुन मास के अंतिम दस दिनों में आयोजित आदिवासी समाज( aadivasi samaj) की पारम्परिक देवभक्ति, आदिवासी संस्कृति और लोक नृत्यों का यह उत्सव अपने चरम पर होता है । आदिवासी लोक संस्कृति, परम्पराओं एवँ मान्यताओं को जीवित रखने के लिए राजा पुरुषोत्तम देव ने फागुन मंडई की शुरुआत की थी ।