Manish Sisodia : आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 2 दिनों के लिए बढ़ा दी है। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने जब मनीष सिसोदिया से पूछा कि आप कैसे हैं ? तो दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एजेंसी ने हर दिन कई घंटों तक एक जैसे सवाल पूछकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है।
गिरफ्तारी के बाद पहली बार अदालत के सामने बयान देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हर दिन सुबह 8 बजे से वे एक ही सवाल पूछते रहते हैं..यह एक मानसिक उत्पीड़न है। उनके पास दस्तावेजों में कुछ भी नहीं है, केवल बयानों में है।”
मनीष सिसोदिया को उनकी पांच दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू जिला अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने राउज एवेन्यू जिला अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
“थर्ड डिग्री टॉर्चर”
मनीष सिसोदिया ने अदालत से कहा कि रोज 8-10 घंटे की पूछताछ थर्ड डिग्री टॉर्चर के बराबर है। अदालत ने सीबीआई से कहा कि वह सिसोदिया से बार-बार सवाल न पूछे। सीबीआई को नियमित अंतराल पर सिसोदिया का मेडिकल परीक्षण कराने का भी निर्देश दिया गया।