भिलाई। CG NEWS : निगम कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल सफाई को लेकर कमिश्नर ने बैठक बुलायी थी, इस बैठक में 8 कर्मचारी नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है।

ALSO READ : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार बनी दो लोगों की मौत की वजह, पेड़ से टकराई बाइक, सवार जीजा-साले ने मौके पर तोड़ा दम

 

इस एक्शन के साथ ही उन्होंने सभी निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वो सफाई के काम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें सफाई विभाग के कर्मचारी प्रेमदास, रामकुमार, वीरेंद्र मारकंडेय, भिलाल सिंह साहू, प्यारेलाल, धनबहादुर सोनी, एस पापैयया तथा हेमकुमार को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता इन्हें होगी।

ALSO READ : CRIME NEWS : पहले प्रेम संबंध बनाकर युवती का शारीरिक शोषण, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तुड़वाया शादी, आरोपी गिरफ्तार

 

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सफाई के काम में सख्ती लाने के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की शनिवार को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 8 कर्मचारी नहीं पहुंचे थे। जबकि इस अहम बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी। इसके बावजूद कर्मचारियों ने उनके आदेश की अनदेखी की। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले कई बार जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए चेतावनी दी थी। इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे।