मध्यप्रदेश। Body Building Ramp Show : रतलाम जिले में नेशनल बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन को लेकर बवाल मच गया है. बॉडी बिल्डिंग का क्रेज अब पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश
में महिलाओं का नेशनल बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन करवाया गया। जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। इस कम्पटीशन में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बॉडी बिल्डर लड़कियों ने बिकिनी पहनकर रैंप वॉक किया। जिसके बाद अब मामला गर्माता आ रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. हिंदू संगठनों ने भी इस घटना को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस सोमवार को कॉम्पटीशन हॉल में सुंदरकांड करेगी और उसे गंगाजल से धोएगी।
गौरतलब है कि रतलाम में 5 मार्च को हुई बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा विवादों में आ गई है. बीजेपी पर भगवान बजरंगबली की प्रतिमा के सामने अश्लीलता परोसने के गंभीर आरोप लगे हैं. यह आयोजन रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाया था. इस घटना को लेकर जनता ने सोशल मीडिया में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. इन्होंने धानमंडी में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. प्रतियोगिता की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पर कमेंट किए, जिससे आयोजन समिति के संरक्षक महापौर प्रह्लाद पटेल सहित भाजपा के कुछ नेता भड़क गए।
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हो गई है। इसी के साथ हिंदू संगठनों ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने हनुमान जी की मूर्ति के सामने डांस और छोटे कपड़े पहनने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- “रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर। सनातन संस्कृति को बेचखाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी?
रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर।सनातन संस्कृति को बेचखाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी? @BJP4India @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @inc_jpagarwal pic.twitter.com/Xebc6dLKOW
— Bhupendra Gupta Agam (@BhupendraAgam) March 5, 2023