महासमुंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे थे। जैसे ही बजट के बीच जैसे इस बात की घोषणा की गई. कि आगनबाडी कार्यकर्ताओं को साढ़े 6 हजार से मानदेय बढ़ा कर 10,000 और सहायिकाओं का मानदेय 3500 से बढ़ा कर 5000 करने का फैसले की घोषणा की खबर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हुई, वैसे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पंडाल में जश्न का माहौल बन जाए। कार्यकतों ने 2 दिन पहले ही होली का माहौल बन गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि सरकार के फैसले से हम उत्साहित है। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने कहा हमारी 6 सूत्री मांगों में से एक सूत्र मांग को तो लगभग मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है। बचे पांच सूत्र मांगों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आगे की रणनीति तयकर आगे मैदान में उतरेंगे।