रायपुर : CG NEWS : आरंग विधानसभा के (यु.का) महासचिव और अध्यक्ष (राजीव मितान क्लब) गोकुल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए राज्य बजट 2023-24 को ग़रीबों के लिए कल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि बजट बिलकुल कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार है, बेरोज़गारी भत्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओ का मानदेय बढ़ाना पहले से ही हमारे घोषणा पत्र में तय किया गया था। इसके आलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोत्तरी जो कि 25000 की जगह 50 हजार की गयी है, इससे बहुत से ग़रीब बहनों को सहायता मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबों और किसानों को साथ ले कर चलने वाली सरकार है, केंद्र सरकार जहाँ सिलेंडर और पेट्रोल के क़ीमतों में वृद्धि कर ग़रीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों का शोषण कर रही है, वहीं कांग्रेस सरकार भरोसे का बजट ला कर सभी को निरंतर बेरोज़गारी और महंगाई से राहत देने का काम कर रही है।