रायपुर। CG VIDHANSABHA : सदन में कस्टम मिलिंग में मिलर्स को राशि भुगतान का मामला उठा. बीजेपी विधायकों ने कमीशन का आरोप लगाया, जिस पर सत्तापक्ष ने सबूत मांगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि कस्टम मिलिंग के लिये प्रोत्साहन दर कितना जा रहा है? खाद्य मंत्री की ओर से जवाब देते हुए मंत्री मो.अकबर ने कहा कि 120 रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. शिवरतन शर्मा ने पूछा कि मिलर्स से बारदाने की कितनी राशि काटी जाती है. प्रोत्साहन राशि केंद्र की भेजी गई राशि में राज्य मिलाकर देता है. इस पर मो. अकबर ने कहा कि बारदाने का 7 रुपये 32 पैसा काटा जाता है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि ग़लत जानकारी दे रहे हैं. मिलर्स से 18 रुपये काटा जा रहा है. राइस मिलर्स का पेमेंट जानबूझकर रोका जाता है. जब तक आरजी टैक्स नहीं दिया जाता. देयक प्रस्तुत किए जाने के बाद भी पेमेंट रोका जा रहा है. मो. अकबर ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं यह ग़लत है. जब तक भ्रष्टाचार का सबूत नहीं देंगे तब तक आगे कार्रवाई नहीं चलेगी, सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। मंत्री अकबर के जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा विधायकों ने किया सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।