IND vs AUS 4th Test : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। ऐसे में चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई बड़े बदलाव कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS Test Day 2 : दूसरी पारी में भी ढेर हुए भारतीय शेर, ऑस्ट्रेलिया को 76 का लक्ष्य
IND vs AUS 4th Test : ये खिलाड़ी होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत (KS Bharath) इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भरत ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 8, 6, 23, 17 और 3 रन बनाए हैं। अहम मौकों पर वह फ्लॉप साबित हुए हैं।
इस प्लेयर को मिल सकता है मौका
चौथे टेस्ट में केएस भरत की जगह कप्तान रोहित शर्मा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। किशन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तूफानी 210 रनों की पारी खेली थी।
IND vs AUS 4th Test : ईशान की हो सकती है डेब्यू
ईशान किशन को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 13 वनडे मैचों में 507 रन और 27 टी20 मैचों में 653 रन बनाए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 48 मैचों में उन्होंने 2985 रन बनाए।