Reading:Holi 2023: गरियाबंद पर चढ़ी होली की खुमारी : वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने खेली होली, जमकर उड़े अबीर गुलाल, ढोल नगाड़ा और झाल की धुन पर जमकर थिरके खिलाड़ी…
Holi 2023: गरियाबंद- फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन हर साल होलिका दहन होता है. इस बार यह तिथि 7 मार्च यानी आज है. होलिका दहन के अगले दिन होली खेली जाएगी. देश के कोने-कोने में रंगों के इस त्योहार को बड़े ही जश्न के साथ मनाया जाता है. होली एकता और सौहार्द का त्योहार है. यह रंगों का त्योहार है, जिसे इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा.
इसी कड़ी में आज गरियाबंद कान्हा क्लब के खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रशिक्षकों के संग खेल परिसर में होली मनाई। सभी ने एक दूसरे को रंग, गुलाल एवं अबीर लगाए, मिठाई एवं गुजिया खाए। क्लब के प्रशिक्षक जीडी उपासने, तेज पाल कुकरेजा ने सभी खिलाड़ियो को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।वही सभी खिलाड़ियो ने कोच को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लेते हुए होली की अग्रिम बधाई दी गई।
कान्हा क्लब के खिलाड़ियों ने होली के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी जमकर मस्ती की। लाल पीले रंगों में रंगे इन खिलाड़ियों की शक्ल पहचानना भी कई बार मुश्किल होता है। खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर की,
सीनियर ख़िलाडी ललित साहू ने बतलाया-
कान्हा क्लब सिर्फ़ एक क्लब ही नहीं एक परिवार है जहां सभी खिलाड़ी हर पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते है आज कोच श्री उपासने जी के मार्ग दर्शन में सभी खिलाड़ियो ने जमकर होली का आनंद उठाया साथ ही उन्होंने कहा कि यहां सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बड़ो का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने लोगों से सूखी होली मनाने की अपील करते हुए सद्भावना के साथ होली मनाने को कहा।
सीनियर खिलाड़ी अख़्तर ख़ान ने कहा
कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। होली के दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं।कान्हा क्लब में हर धर्म और समुदाय के लोग जुड़े हुए है यहाँ दिवाली मे दिए जलाये जाते है तो ईद में मीठी खीर बाटी जाती है वही होली के पर्व पर एक दूसरे को गुलाल लगा कर त्योहार मनाया जाता है,
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित- कोच जीडी उपासने सचिन गुमास्ता कोच तेजपाल कुकरेज़ा, विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमुनी बागरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू रवींद्र दिवाकर नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा ओंकार बोरझा मनोज खार्सैल राकेश नरेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया