केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है( good news)।आने वाले दिनों में सरकार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड ( trend) देखे, तो सरकार ने होली से पहले DA में इजाफे किया है. बस कोरोना काल में यह बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी।अगर ऐसा होता है कर्मचारियों का वेतन जल्द ही बढ़ने वाला है।
Read more : Mahindra Thar से लेकर Hyundai Creta तक,15 लाख से कम कीमत में आती हैं ये दमदार SUVs
आपको बता दें कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बदलाव करती है यानी साल में जनवरी और जुलाई में बदलाव किया जाता है. अगर सरकार 4 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ते में इजाफा करती है तो जिस कर्मचारी का वेतन 18 हजार रुपये है. उसे 7560 रुपये महंगाई भत्ते के रुपय में मिलेंगे।
इस बार DA लगभग 4.23% बढ़ना चाहिए
केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) का डीए महंगाई बढने के ऊपर निर्भर करता है यानी जितनी महंगाई बढती है, उतना ही डीए बढ़ाया जाता है. इसके लिए इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) निकाली जाती है. अगर इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई के आंकड़े देखें तो इस बार DA लगभग 4.23% बढ़ना चाहिए.