सक्ती। CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ में होली त्योहार पर हादसों में बढ़त देखने को मिल रही है, लगातार दर्दनाक हादसे में कई लोग अपनी जान गवा रहे है। वहीँ सक्ती जिले में होली के दिन भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। दो अन्य इस दुर्घटना में गंभीर बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार रायगढ़ में जारी है। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, 8 मार्च को आमनदुला निवासी रामकुमार केंवट 32 वर्ष, दुर्गेश साहू 28 वर्ष और उजितराम बरेठ एक बाइक में सवार होकर होली मनाने के लिए कहीं जा रहे थे। इस दौरान सकर्रा मुख्य मार्ग के पा सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है हादसे के दौरान दोनों की बाइक की स्पीड 100 से ऊपर थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही राम कुमार, उजितराम और दुर्गेश की मौत हो गई। वहीं सामने वाली मोटरसाइकिल में बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ALSO READ : CG Accident : तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर में जा घुसी, एक युवक की मौके पर ही मौत, एक गंभीर रूप से घायल..
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मृतको का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।