बलौदाबाजार। CG CRIME NEWS : जिले में आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेल रहे लोगों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाने वाले फेयर प्ले एवं रिशु बुक के ब्रांच 96 जयपुर में रेड कार्यवाही कर ब्रांच संचालित करने वाले 10 आरोपियों से लेपटॉप, मोबाईल, पैनल उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बरामद सामान-
बता दें कि बलौदाबाजार कुकुरदी बाईपास के पास रेड कार्रवाई कर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाते आरोपी विशाल बजाज, पिता राजकुमार बजाज उम्र 30 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से जब्त मोबाईल फोन एवं ऑनलाईन गेम फेयर प्ले एवं रिशु बुक का बारीकी से जांच विश्लेषण करने के उपरांत पुलिस टीम को उक्त आनलाईन गेम साईट का लोकेशन जयपुर में होना पता चला। वहीं प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए जयपुर रवाना किया गया था। जहाँ पुलिस टीम द्वारा जयपुर मे लगातार पतासाजी करते हुए व कड़ी प्रयास से आनलाईन गेम, साईट फयर, प्ले एवं रिशु बुक के ठिकाना सुनिश्चित कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां रंगे हाथ आनलाईन क्रिकेट सट्टा एवं अन्य गेम खेलाते मौके से 10 आरोपियों को साक्ष्य सहित पकडा गया। वही आरोपियों के कब्जे से 09 नग लेपटाप 44 नग मोबाईल फोन, बैंक खाता एवं अन्य दस्तावेज जब्त किया गया।