दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। 26 फरवरी को उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
Read more : CG NEWS : अनियमित कर्मचारियों की नाराजगी पर CM Baghel का बयान, कहा- विभागों से पूरी जानकारी मिलने के बाद…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की टीम इस मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों के साथ तिहाड़ पहुंची थी। ED ने बताया था कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में ED ने 6 मार्च को हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था।
तेलंगाना के CM की बेटी को भी ED का बुलावा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के कविता को 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। ED ने पहले के कविता को 9 मार्च के लिए समन किया था। इस पर कविता ने एजेंसी से एक हफ्ते का समय मांगा था। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला आरक्षण बिल के समर्थन में धरना करेंगी।