मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सतीश कौशिक नहीं रहे। वे 67 साल के थे। 13 अप्रैल 1967 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश का फिल्मी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) और FTII (फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से पढ़े सतीश को अपने करियर के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
Read more : BOLLYWOOD NEWS : “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म इस दिन होगी रिलीज़
सतीश कौशिक को बॉलीवुड ( bollywood)में बतौर डायरेक्टर सबसे बड़ा ब्रेक मिला फिल्म रूप की रानी, चोरों का राजा से। ये फिल्म प्रोड्यूस की थी बोनी कपूर ने और फिल्म में स्टार थे अनिल कपूर-श्रीदेवी। ये अपने जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी। इसका एक सीन चलती ट्रेन से हीरे चोरी करने वाला था। कहा जाता है 1992-93 में इस अकेले सीन को फिल्माने में 5 करोड़ रुपए लगे थे। भारी-भरकम बजट और अच्छी स्टार कास्ट के बाद भी फिल्म चली नहीं। इसकी असफलता से दुःखी सतीश के मन में सुसाइड तक के ख्याल आने लगे थे।
शानू की मौत ने उन्हें बेहद तोड़कर रख दिया
रील लाइफ में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले सतीश कौशिक की रियल लाइफ( real life) कम दुखों भरी नहीं रही। उनके बेटे शानू की मौत ने उन्हें बेहद तोड़कर रख दिया था। मौत के वक्त शानू की उम्र केवल दो साल थी। इसके काफी समय बाद कौशिक के घर में खुशियां आ पाईं। उनके घर 15 जुलाई 2012 को बेटी वंशिका का जन्म सरोगेसी से हुआ था। उस वक्त सतीश 57 साल के थे। उनके घर में यह खुशी बेटे शानू की मौत के 16 साल बाद आई थी।
फिल्मों के लिए मिला बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड( award)
फिल्म ‘राम-लखन’ (1989) और ‘साजन चले ससुराल’ (1996) के लिए सतीश को दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। एक्टर के अलावा वो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी थे। कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके सतीश को उनके फनी डायलॉग्स के लिए भी जाना जाता है।
सतीश कौशिक की यादगार फिल्में( filme)
सतीश कौशिक की यादगार फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘उत्सव’, ‘सागर’, ‘राम लखन’, ‘स्वर्ग’, ‘जमाई राजा’, ‘अंदाज’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हद कर दी आपने’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘हम किसी से कम नहीं।
पहले से शादीशुदा थे कौशिक
नीना को शादी का प्रपोजल देने से 4 साल पहले ही सतीश 1985 में शशि कौशिक से शादी कर चुके थे। जब नीना गुप्ता की ऑटो बायोग्राफी सच कहूं तो लॉन्च हुई तो एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि इस पर उनकी पत्नी का क्या रिएक्शन था। सतीश ने बताया कि उनकी पत्नी, नीना को अच्छी तरह जानती थी और दोनों की दोस्ती को समझती थी। एक दोस्त होने के नाते नीना अक्सर उनके घर भी आती थीं, ऐसे में उन्होंने भी दोस्ती की इज्जत रखी और कोई नेगेटिव रिएक्शन नहीं दिया।