रायगढ़ : CG NEWS : रायगढ़ के दूरस्थ थानों के औचक निरीक्षण पर निकले एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा रायगढ़ पुलिस के “जनचेतना” नाम से जागरूकता अभियान की शुरुआत धरमजयगढ़ और कापू थाने की सीमा पर बसे गांव खम्हार से की है। जागरूकता शिविर की शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय सरपंच, ग्रामजनों के साथ मिलकर शहीद लक्ष्मी नारायण राठिया के माता पिता का अभिवादन करते हुए सर्वोच्च बलिदान हेतु उनका अभिनंदन किया। शहीद लक्ष्मी नारायण राठिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किये।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान…
अपने बैंक खाते, एटीएम, OTP और अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताए – SSP
एसएसपी ने ग्रामजनों को जनचेतना शिविर आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कहा, जनचेतना शिविर मुख्यतः तीन बिंदुओं पर नागरिकों में जागरूकता प्रसारित करने पर आधारित है – (1) साइबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय (2) नशामुक्ति का महत्व और नशे के सेवन के दुष्परिणाम (3) यातायात नियमों संबंधी जागरूकता जनचेतना शिविर के मंच से उनके द्वारा ग्रामजनों को वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देकर उन्हें अपने बैंक खाते, एटीएम, OTP तथा अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर शेयर करने से मना कर बताए कि बैंक से कभी भी ओटीपी या केवाईसी अपडेट के लिए फोन नहीं किया जाता, बैंक संबंधी कोई भी कार्य हो तो स्वयं बैंक जाकर करावें । उन्होंने साइबर ठगों द्वारा किए जाने वाले कॉल जो नौकरी लगाने, इनामी कूपन, मोबाइल टॉवर लगाने इत्यादि के नाम पर कर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं, इस संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी डरते हुए कहा कि , ऐसे कॉल से बचें, किसी लालच में ना आए। दुर्भाग्यवश ऐसी धोखाधड़ी की घटना घटती है तो तत्काल अपने बैंक जाकर खाता होल्ड कराएं और पुलिस में शिकायत दें।