सूर्यवंशी’, ‘सिंघम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘सिंबा’ जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. आज भले ही बॉलीवुड में रोहित शेट्टी के नाम का डंका बजता हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये डायरेक्टर खाने तक को मोहताज थे।
Read more : Cold In CG : दिसंबर महीने में पारा गिराने से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में शीतलहर के आसार
रोहित की मां रत्ना शेट्टी और पिता एमबी शेट्टी फिल्मी दुनिया से ही ताल्लुक रखते थे. उनकी मां बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थीं और पिता एक्शन कोरियोग्राफर और स्टंटमैन थे. रोहित के पिता ने हिंदी और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन बहुत कम उम्र में ही रोहित शेट्टी के सिर से पिता का साया उठ गया था।
असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत
रोहित ने 14 साल की उम्र में ही डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था, लेकिन फिल्मों में उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था।उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। 17 साल की उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उसके बाद उन्होंने 13 सालों तक कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. इतना ही नहीं, रोहित शेट्टी ने तब्बू और काजोल जैसी कई हीरोइनों के साथ बतौर स्पॉटबॉय भी काम किया था।