बिलासपुर। CG NEWS : कृषि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेमिनार में यह तथ्य सामने आया है कि छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों ने धान की दो ऐसी नई किस्में खोजी है, जिसके सेवन से कैंसर को परास्त किया जा सकता है। इन किस्मों को खेती के लिए कृषि महाविद्यालय बिलासपुर को सौंपा गया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नरवा योजना से जल संपदा को संरक्षित किए जाने से मसाले का रकबा लगभग 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर बढ़ गया है।
जब राज्य बना तो किसानों को बाड़ी से डीजल बनेगा कह कर जेट्रोफा लगाने में कागज पर ही अरबो रुपए खर्च कर दिए गए, लेकिन किसानों की इस सरकार ने अपनी हर योजना में किसानों को सामने रखा है, इसके परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं, इस समय भारत पूरी दुनिया का लगभग 70 फ़ीसदी मसाले का निर्यात करता है। मसाले की खेती से कृषि क्षेत्र में क्रांति आने की पूरी उम्मीद है।