ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CRIME NEWS : देश की राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली रोड स्थित एक ओयो होटल (Oyo Hotel) से दो अलग-अलग घटना सामने आई है. पहले मामले में एक युवक ने पंखे से फंदा (Suicide Case) लगाकर जान दे दी तो दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इस बात की जानकारी मिली कि उसी होटल में एक महिला के साथ फर्जी कांस्टेबल भी पहुंचा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम अब दोनों मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, 12-13 मार्च की दरमियानी रात दिल्ली के देवली रोड स्थित ओयो होटल के कमरे में एक युवक ने पंखे से लटकर कर जान दे दी. मृतक युवक अपने दोस्त के साथ होटल पहुंचा था. मृतक युवक की पहचान पहचान दक्षिण पुरी एक्सटेंशन के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. वहीं मृतक युवक के आने वाले दोस्त की भी पहचान सौरव के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल अपने दोस्त के साथ 12 मार्च को सुबह ही होटल से चेक आउट कर चला गया था. उसी दिन शाम को वह अकेले ही होटल में वापस लौट आया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसके पास ओयो होटल के कमरा नंबर 101 में एक युवक की फंदे पर लटकने की खबर आई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि होटल पिछले एक साल से बिना वैलिड लाइसेंस के चल रहा था. दुमंजिला होटल में 16 कमरे हैं. होटल पिछले एक साल से बिना वैलिड लाइसेंस के चल रहा था. पूछताछ में पता चला की राहुल अपने दोस्त के सौरव के साथ होटल पहुंचा था. दोनों दोस्त 12 मार्च को सुबह चेकआउट किया था. इसके बाद शाम को राहुल अकेले ही वापस शाम को होटल लौट आया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया और युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी।
फर्जी कॉन्स्टेबल निकला सिविल डिफेंस वॉलिंटियर
दिल्ली पुलिस को युवक की मौत की जांच के दौरान पता लगा कि एक पुलिसवाला महिला के साथ होटल के कमरा नंबर 206 में ठहरा था. उसने अपना नाम अशोक नगर निवासी नबाब सिंह बताया था. यह आदमी पुलिस की वर्दी में होटल पहुंचा था. जांच में वह अपना आईकार्ड होटल स्टाफ को दिखाने में असफल रहा. बाद में पता लगा कि वह शाहदरा में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर है. दिल्ली पुलिस इस मामले में गलत पहचान बताने का केस दर्ज कर जांच में जुटी है.