रतलाम : CRIME NEWS :MP के रतलाम में सराफा व्यापारी से लाखों के नकदी और चांदी के आभूषण लूटने वाले 3 शातिर आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। वहीँ घटना के 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार सभी आरोपी झाबुआ जिले के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से लूट का अधिकांश माल भी बरामद कर लिया गया है।
SP अभिषेक तिवारी ने बताया कि नामली निवासी सराफा व्यवसायी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 27 फरवरी की शाम को रावटी से रतलाम आ रहे थे। तभी उमरघाटा पर दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया और चांदी के आभूषण, डेढ लाख रुपए कैश और उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।
एसपी ने बताया कि मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर संदेही रमेश पिता रामचन्द्र वसुनिया निवासी छालकिया, थाना झाबुआ और दिनेश पिता झीतरा गुण्डिया निवासी नेगडिया थाना कल्याण पुरा जिला झाबुआ को अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। दोनों संदेहियों से पूछताछ के बाद देवी सिंह पिता रामचन्द्र चरपोटा निवासी आडापथ थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनसे लूटे गए आभूषण, और मोबाइल जब्त कर लिया है। लूट की वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी आरोपियों से जब्त कर ली गई है।
सभी शातिर अपराधी के खिलाफ लूट और डकैती जैसे कई अपराध अलग-अलग थानों पर दर्ज हैं
पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश के खिलाफ अलग-अलग थानों पर 7 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसी तरह देवी सिंह के खिलाफ भी 7 अपराध दर्ज हैं। एक अन्य फरार आरोपी सोहन पिता हीरालाल खाट के खिलाफ छह अपराध दर्ज हैं।