iPhone 14 Yellow Price: भारत में पीले रंग के iPhone 14 और iPhone 14 Plus की सेल शुरू हो गई है. एप्पल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से नया आईफोन खरीद सकते हैं. पीले रंग का प्राइस भी दूसरे रंग के मॉडल्स के जितना है. इसे 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. Flipkart सेल में इसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Flipkart Big Saving Days Sale हो गई शुरू, iPhone 14 को बेहद कम दाम में खरीदने का मौका, इन चीजों पर मिल रही बंपर छूट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पीले रंग का आईफोन खरीदने पर शानदार ऑफर दे रहा है, जिससे यूज़र्स आईफोन 14 के पीले रंग के वेरिएंट को कम कीमत पर खरीद सकते है. कंपनी डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स के साथ ये बेनिफिट्स दे रही है.
iPhone 14 Yellow: फ्लिपकार्ट ऑफर्स
नया आईफोन खरीदने पर फ्लिपकार्ट पहले से डिस्काउंट दे रहा है. आईफोन 14 का येलो वेरिएंट मॉडल सिर्फ 72,999 रुपए में मिल जाएगा. इसके अलावा यूजर्स बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपए की बचत कर सकते हैं. पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर 100 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Apple ऑफर से ₹57,800 तक की बचत
आईफोन 14 के ब्लू वेरिएंट जैसे दूसरे कलर ऑप्शन पर और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट से इस वेरिएंट के बेस मॉडल को आप 65,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस बीच एप्पल भी ट्रेड-इन ऑफर दे रहा है, जिसके तहत पुराना आईफोन एक्सचेंज करने पर डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर से 57,800 रुपए तक की बचत कर सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट पुराने आईफोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा.
iPhone 14: कीमत
पीले रंग में आने के बावजूद आईफोन 14 की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. iPhone 14 (128GB) के बेस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए और 256GB ऑप्शन की कीमत 88,900 रुपये है. 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपए है. दूसरी तरफ इंडिया में iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपए से शुरू होती है और 99,900 रुपए से लेकर 1,19,900 रुपए तक जाती है.