नई दिल्ली : KL Rahul : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है. वहीँ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. इंडिया 17 मार्च को मुंबई में पहला वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच में सबकी नजर सिर्फ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर होगी.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS 2ND TEST : टेस्ट में Shubman या फिर Rahul कौन है बेस्ट; जानें प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनको आखिरी दो मुकाबलों से पहले टेस्ट की उप कप्तानी से हटाया गया और फिर प्लेइंग इलेवन से भी छुट्टी कर दी गई. अब वनडे सीरीज में उनको मौका मिलेगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
केएल राहुल को पहले बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिलना तय है. ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की जगह तो छिन जाएगी. कोच अगर किसी एक्स्ट्रा बल्लेबाज को मौका देना चाहे तो उनको पास मौका होगा.
वनडे में केएल राहुल को अगर कोच ने मौका देते है तो उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. राहुल की टेस्ट और टी20 से छुट्टी हो चुकी है और अब वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए मौके पर चौका लगाना ही होगा. केएल राहुल वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना दावेदारी बनाए रखने के लिए इस सीरीज में प्रदर्शन करना चाहेंगे.
राहुल ने पिछले 10 वनडे मैच में 3 बड़ी पारी खेली है. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबलों में नाबाद 64 और 39 रन की पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ 8, 14 और 73 रन की पारी खेलने में कामयाब हुए थे.