बिलासपुर : Train route change : उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नई टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। यहां यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है। यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे। रेल यात्रियों की मॉग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 24 अप्रैल 2023 से उसलापुर स्टेशन में में दिया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : Urine incident in train : ट्रेन में पेशाब कांड : TTE ने महिला के ऊपर की पेशाब, यात्रियों ने जमकर पीटा, रेलवे ने आरोपी को नौकरी से निकाला
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, दुर्ग और कटनी मार्ग से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा। जिसके अनुसार (1) 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, (2) 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं (4) 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।
Train route change : विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैः-