देशभर में कई राज्यों में H3N2 वायरस का असर तेज़ी से दिखने लगा है , जिसका सबसे ज़्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में दिख रहा है। इस वायरस से अब तक देशभर में 9 मौतें हो चुकी हैं , वहीँ दूसरी ओर महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 58 केसेस सामने आ चुके हैं। 24 घंटे के अंदर 4 नए मरीज मिल चुके हैं। स्वाइन फ्लू और H3N2 के अब तक कुल 352 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें H3N2 से पीड़ित मरीज 58 मरीज हैं।
BMC के मुताबिक, मुंबई में भर्ती हुए 32 मरीजों में से 4 मरीज H3N2 और 28 H1N1 के मरीज हैं। इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , देशभर में होने वाली 4 मौतों में से 2 मौतें महारष्ट्र में हुई हैं जिनमे से एक युवक अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था जिसकी दोस्तों के साथ अलीबाग घूमकर आने के बाद तबियत खराब हो गयी थी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया कि H3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होने ये भी बताया कि H3N2 का जानलेवा नहीं है और इसे इलाज के ज़रिये ठीक किया जा सकता है।